Jabalpue News: जबलपुर में RTE घोटाला, 628 फर्जी छात्रों से 26 लाख की हेराफेरी
Jabalpue News: जबलपुर में शिक्षा का अधिकार (RTE) योजना के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है। छह निजी स्कूलों ने 628 फर्जी छात्रों के नाम पर 26 लाख रुपये की सरकारी राशि हड़प ली। EOW ने स्कूल संचालकों व नोडल अधिकारियों पर केस दर्ज किया है।
RTE योजना के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा
जबलपुर में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बनाई गई शिक्षा का अधिकार (RTE) योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की जांच में खुलासा हुआ है कि शहर के छह निजी स्कूलों ने फर्जी दाखिले दिखाकर शासन को करीब 26 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया।

628 फर्जी छात्रों के नाम पर निकाली गई राशि
जांच में सामने आया कि इन स्कूलों ने कुल 628 छात्रों के कागजी एडमिशन दर्शाए। कई मामलों में एक ही छात्र का नाम अलग-अलग सत्रों और अलग-अलग स्कूलों में बार-बार दिखाकर प्रतिपूर्ति राशि (रीइम्बर्समेंट) प्राप्त की गई। इसके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और वास्तविक सत्यापन नहीं किया गया।
स्कूल संचालक और नोडल अधिकारी भी आरोपी
EOW की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि इस घोटाले में सिर्फ स्कूल संचालक ही नहीं, बल्कि विभाग के नोडल अधिकारियों की भी मिलीभगत रही। बिना जांच-पड़ताल के भुगतान स्वीकृत किए गए। जिन स्कूलों पर कार्रवाई हुई है, उनमें स्मिता चिल्ड्रन एकेडमी, आदर्श ज्ञान सागर स्कूल, गुरु पब्लिक स्कूल और उस्मानिया मिडिल स्कूल शामिल हैं। EOW ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आने वाले दिनों में गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में IPS अधिकारियों का अनोखा अंदाज, गीत-नृत्य से सजी शाम
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










