Jabalpur News: जबलपुर में विश्व रामायण सम्मेलन, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे संबोधन, राम वन गमन पथ पर फोकस
Jabalpur News: श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में आयोजित विश्व रामायण सम्मेलन को संबोधित करेंगे, मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं से रामायण और रामचरित मानस के उच्च आदर्शों को आत्मसात कर समाज में उनके संवाहक बनने की प्रेरक अपील करेंगे.
14 करोड़ पर्यटक आगमन का माइलस्टोन
मुख्यमंत्री ने बताया कि, मध्य प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, प्रदेश में 14 करोड़ पर्यटकों का आगमन दर्ज किया गया है, वहीं वर्ष 2025 में पर्यटन क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश हुआ है, जिससे राज्य तेजी से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है.
श्री राम वन गमन पथ पर विशेष जोर
सीएम डॉ. मोहन यादव का विशेष फोकस श्री राम वन गमन पथ विकास परियोजना पर है, प्रदेश में राम वन गमन पथ से जुड़े कम ज्ञात स्थलों को चिह्नित करने के लिए विशेषज्ञों की टीम कार्यरत है, वर्तमान में 11 जिलों के 25 स्थल इस पथ से जुड़ चुके हैं, जबकि मंडला और बालाघाट क्षेत्र के नए स्थलों को भी शामिल किया जा रहा है.

स्थानीय स्तर पर जानकारी संकलन
मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि, वे अपने-अपने क्षेत्रों में श्री राम से जुड़े स्थलों की जानकारी एकत्र कर राम वन गमन पथ में शामिल करें, इस समग्र परियोजना के तहत चित्रकूट, ओरछा सहित विभिन्न स्थलों के विकास के लिए 2200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकास
चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री के संकल्पित प्रयास जारी हैं, यहां घाटों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ, कामदगिरि पर्वत क्षेत्र का विकास और भूमि अधिग्रहण जैसे कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही मेडिकल टूरिज्म और हेल्थ वेलनेस सेंटर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
ओरछा में श्री रामराजा लोक परियोजना
ओरछा में 125 करोड़ रुपये की श्री रामराजा लोक परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास हो चुका है, इस परियोजना से धार्मिक पर्यटन को मजबूती मिलने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे.
समग्र धार्मिक पर्यटन नीति
राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है, जिससे निवेश और बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि हुई है, हेलिकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जा रहा है, स्वदेश दर्शन योजना, रामकथा प्रदर्शनियां, मेलों का आयोजन और सीएसआर फंड का उपयोग धार्मिक पर्यटन को नई गति दे रहा है.
नर्मदा परिक्रमा को बढ़ावा
सरकार मां नर्मदा परिक्रमा को प्रोत्साहित करने और परिक्रमा पथ में सुविधाओं के विकास के लिए सजगता से कार्य कर रही है, उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र और पुत्रवधू ने विवाह के बाद स्वयं नर्मदा परिक्रमा कर समाज के सामने एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है.
यह भी पढ़ें : Indaur News: इंदौर में दूषित पानी से 15 मौतें, हाईकोर्ट से लेकर NHRC तक हड़कंप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









