Jashpur News: जशपुर में CM साय ने 51.73 करोड़ विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
Jashpur News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ आज तेजी से विकास और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि, नक्सलवाद, जो कभी राज्य के लिए बड़ी चुनौती था, अब अपने अंतिम चरण में है और प्रदेश में शांति एवं विकास का माहौल बन रहा है.
51.73 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
कोतबा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 51.73 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, न्याय और पेयजल से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.

शिक्षा-स्वास्थ्य-खेल को मिला बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कोतबा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भवन, तहसील लिंक कोर्ट, रेस्ट हाउस और इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत लगभग 4.37 करोड़ रुपये है.
जल आवर्धन योजना और प्रेस क्लब का लोकार्पण
कार्यक्रम में 9.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोतबा जल आवर्धन योजना और प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण भी किया गया, मुख्यमंत्री ने जल आवर्धन योजना के लिए अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की.
किसानों और ग्रामीण विकास पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश योजनाओं को पूरा किया जा चुका है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है, किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा देने के लिए राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के विकास और मरम्मत हेतु लगभग 3 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 750 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है.

7.83 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने बताया कि, छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए 2047 तक का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है, नई औद्योगिक नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और अब तक राज्य को 7.83 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिन पर तेजी से काम चल रहा है.
खिलाड़ियों और मेधावी छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 36वीं सब जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को सम्मानित किया, साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, माटीकला बोर्ड अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, अंत्यावसायी निगम अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बेसरा, पूर्व विधायक भरत साय सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Jashpur News: रायपुर साहित्य उत्सव में जशपुर का गृह ब्रांड ‘जशप्योर’ बना आकर्षण का केंद्र, QR कोड से बढ़ी पारदर्शिता और विश्वसनीयता
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










