Jashpur News: बगिया में बच्चों से मिले CM साय, मिलकर जाना हालचाल, बढ़ाया हौसला

Jashpur News: बगिया में बच्चों से मिले CM साय, मिलकर जाना हालचाल, बढ़ाया हौसला

Jashpur News: बगिया में बच्चों से मिले CM साय, मिलकर जाना हालचाल, बढ़ाया हौसला

Jashpur News: दो दिवसीय जशपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया में एक ऐसा मानवीय पल साझा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया, शाम करीब पांच बजे बगिया हेलिपैड पर उतरते ही मुख्यमंत्री ने सामने खेल रहे बालक आश्रम बगिया के बच्चों को देखा और बिना किसी औपचारिकता के स्वयं उनके पास पहुंच गए।

मुख्यमंत्री को देख खिल उठे बच्चे

मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर बालक आश्रम के बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चे उत्साह के साथ मुख्यमंत्री के चारों ओर इकट्ठा हो गए और उनसे बात करने लगे। बच्चों की मासूम मुस्कान और मुख्यमंत्री की सहजता ने माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया.

CM ने बच्चों से की बातचीत 

हेलिपैड के सामने स्थित बालक आश्रम बगिया में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, इनमें अधिकांश बच्चे आदिवासी समुदाय से हैं, मुख्यमंत्री ने बच्चों से पढ़ाई, विद्यालय की व्यवस्था और रोजमर्रा की दिनचर्या को लेकर आत्मीय बातचीत की.

बगिया में नन्हे मेहमानों से मिले मुख्यमंत्री साय, बच्चों का बढ़ाया हौसला,  उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

भोजन और पढ़ाई को लेकर की बातचीत

मुख्यमंत्री साय ने बच्चों से पूछा कि, आश्रम में कितने शिक्षक हैं और भोजन कैसा मिलता है, बच्चों ने मुस्कुराते हुए बताया कि, उन्हें चावल, दाल, आलू, मटर सहित स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलता है, मुख्यमंत्री ने आश्रम की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.

मन लगाकर पढ़ने की दी प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने बच्चों को अच्छे से रहने, अनुशासन में रहने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि, शिक्षा ही आगे बढ़ने का सबसे मजबूत आधार है और मेहनत से हर सपना पूरा किया जा सकता है, मुख्यमंत्री के इस सरल, सहज और संवेदनशील व्यवहार से बच्चे भावविभोर नजर आए, बच्चे चहकते हुए मुख्यमंत्री से बातें करते दिखे और उनके साथ बिताए ये पल सभी के लिए यादगार बन गए.

मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्चों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि, बच्चे देश और प्रदेश का भविष्य हैं और उनके सपनों को साकार करना सरकार की प्राथमिकता है.

एक छोटी मुलाकात, बड़ी प्रेरणा

बालक आश्रम बगिया में मुख्यमंत्री की यह छोटी-सी मुलाकात बच्चों के लिए बड़ी प्रेरणा बन गई, मुख्यमंत्री का यह मानवीय और स्नेहपूर्ण अंदाज स्थानीय लोगों और बच्चों के दिलों में गहरी छाप छोड़ गया.

यह भी पढ़ें : Jashpur News: जशपुर को मिली नई सड़क की सौगात, सड़क निर्माण के लिए 4.62 करोड़ स्वीकृत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें