Loksabha Election 2024 : अगर आपके घर में है वैवाहिक कार्यक्रम तो पढ़ें ये ख़बर नही तो होना पड़ेगा परेशान
(जब होंगे लोकसभा चुनाव, तब शादियों के जबरदस्त मुहूर्त। लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहीत 600 से अधिक बसे है, बस वाले ले रहे एडवांस, लेकिन कैसे दे पाएंगे बसे ?)
Loksabha Election 2024 : शादी विवाह करने वाले परिजनों को दी जा रही सलाह, अपनी तिथि कर ले परिवर्तित नहीं तो होना पड़ेगा परेशान।यहां अप्रैल की अंतिम दिनों में जो परिवार अपने वैवाहिक आयोजनों के लिए तिथि निर्धारित कर रहे हैं उनको काफी सोच समझकर अपनी वैवाहिक तिथियां का निर्धारण करना होगा। अन्यथा उन्हें परेशानी सहने के लिए तैयार रहना होगा।
क्योंकि चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहे हैं और वाहनों का अधिग्रहण 22 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। जबकि इसी दौरान सबसे अधिक लग्न होना बताया गया है। उधर बस वालों ने वैवाहिक कार्यक्रम करने वालों से एडवांस राशि भी ले रखी है, या अभी भी ले रहे हैं। ऐसे में बस मालिक बस कहां से दे पाएंगे। बाद में वैवाहिक आयोजन करने वाले लोगों को एडवांस वापस लेने के लिए भटकना पड़ेगा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ज़िले में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चलते निर्वाचन कार्य में पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतु 22 अप्रैल 2024 को शाम पाँच बजे से इंजीनियरिंग कालेज रीवा में बसो का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसमे पुलिस फ़ोर्स को लाने ले जाने के लिए लगभग 100 से 125 बसे लगायी जायेगी जो कि 22 अप्रैल से पहले ही पुलिस विभाग रीवा के द्वारा अधिग्रहीत कर ली जायेंगी। इसके अलावा मतदान दल,मतदान सामग्री,सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की व्यवस्था के लिए अलग से लगभग 500 बसे की जायेगी।
Loksabha Election 2024 : यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इसी समय इन्ही तारीख़ों पर 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शादियों की लगन भी बड़े ज़ोर शोर से हो रही है। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम में बारात के आने जाने के लिए बसो की आवश्यकता रहेगी। लोकसभा चुनाव के चलते,सभी गाड़िया निर्वाचन कार्य के लिए,अधिग्रहीत हो जाने के कारण,यात्री बसे बारात के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।
साथ ही सेक्टर, ई व्ही एम मशीन, जोनल आफ़ीसर को लाने ले जाने हेतु लगभग 250 जीप, टैक्सी जैसी छोटी गाड़िया जिनमे बोलेरो, स्कार्पियो, इनोवा जैसी छोटी गाड़िया भी अधिग्रहीत कर ली जाएगी। बारात और चुनाव का समय एक साथ होने के कारण आम जनता को वाहन मिलने में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। वाहनों का अधिग्रहण करने का आदेश ज़िला निर्वाचन अधिकारी , कलेक्टर रीवा के द्वारा जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में प्रशासन द्वारा भी यह सलाह दी गई है कि सभी आम जनो को बारात में परेशानी से बचने के लिए स्वतः के साधन पर ही जाना होगा। महिलाएं बच्चे 22 अप्रैल के पहले ही अपने जाने वाले स्थान पर समय से पहुँच जाएं क्योंकि यात्री वाहन 22 अप्रैल से निर्वाचन में वाहन व्यवस्था के लिए अधिग्रहित हो जाएंगे। वही यह भी बताया गया है कि इस कारण के चलते कई लोग वैवाहिक कार्यक्रम की तिथियां बदल रहे हैं, ताकि असुविधा से बच सके।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |