Loksabha Election 2024 : रीवा में इस पूर्व विधायक को भेजा गया जेल जानिए क्यों ?
Loksabha Election 2024 : रीवा पुलिस ने स्थाई वारंट के मामले में फरार पूर्व विधायक राजकुमार उरमलिया को आज डभौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सिरमौर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजकुमार उरमलिया को आज डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि चेक अनादरण से संबंधित वर्षों पुराना प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। उक्त मामले में इन्हें स्थाई वारंट जारी किया गया था। इसके बावजूद भी वह हाजिर नहीं हो रहे थे इसी बीच पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार उरमलिया को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिला न्यायालय रीवा में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल वारंट पर जेल भेज दिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के दौरान फरार वारंटी को धर पकड़ने का अभियान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा चलाया गया है। इसी कड़ी में आज डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : इस बार का चुनाव जनता लड़ रही है – नीलम अभय मिश्रा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |