MP News:देथल में LPG लीकेज से घर में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान
MP News: मध्य प्रदेश के नीमच के ग्राम देथल में एलपीजी गैस लीकेज से मकान में भीषण आग लगी। रमेश के घर में आग ने कार, दो मोटरसाइकिल, 5 लाख नगदी, अनाज और घरेलू सामान जलाकर नष्ट कर दिया। समय रहते सभी सुरक्षित बाहर निकले। फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे में आग काबू की। नुकसान लगभग 50 लाख रुपये बताया जा रहा है।
जानिए पूरी घटना
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम देथल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है ,जहां रमेश, पिता सुंदरलाल नागदा के घर में खड़ी कार से LPG गैस लीकेज होने के कारण अचानक आग भड़क गई। चंद मिनटों में आग ने मकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।सौभाग्य से समय रहते सभी लोग घर से बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आगजनी में मकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। घर में रखी करीब 5 लाख रुपये की नगदी, एक कार, दो मोटरसाइकिल, अनाज और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
MP में बारिश का औसत कोटा हुआ पूरा, सितंबर भर जारी रहेगा बारिश का दौर
फायर ब्रिगेड से भी नहीं संभली आग
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दूसरी गाड़ी भी बुलानी पड़ी। दोनों फायर ब्रिगेड दलों ने करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि घर में रखे 10 क्विंटल से अधिक खरबूजे के बीज, सोयाबीन उपज और गेहूं भी जलकर नष्ट हो गए। मकान मालिक के अनुसार इस आगजनी में करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
MP News:
 
				Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
 
								 
															









