Maihar News: 51 शक्तिपीठों में से एक मैहर, तप, रहस्य और भक्ति का केंद्र
पूरे देश में इस समय नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है, ऐसे समय में देश के समस्त तीर्थ स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है |
तो ऐसे पावन अवसर पर हम बात कर रहे हैं, मध्य प्रदेश के मैहर जिले की, मैहर जिले में स्थित त्रिकुट पर्वत की जिसकी 600 फीट ऊंची चोटी पर स्थित है ,माँ शारदा का भव्य मंदिर है, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है |
मैहर का इतिहास
माँ शारदा के प्रसिद्ध और पवित्र नगरी के निर्माण को लेकर कई तथ्य विराजमान है,इनमें से एक तथ्य है कि, जब भगवान शिव देवी पार्वती के मृत शारीर को लेकर को लेकर कैलाश पर्वत की ओर जा रहे थे तो उनके शरीर के हिस्से अलग –अलग स्थानों पर गिरे थे और जहां – जहां उनके शरीर के हिस्से गिरे थे, वहां शक्तिपीठ स्थापित किए गए और मैहर में माता सती का हार गिरा था, इस कारण इस स्थान का नाम मैहर पड़ा |
आल्हा और ऊदल की भक्ति
मैहर नगरी को लेकर एक रहस्य भी प्रचलित है, हम बात कर रहे हैं चंदेल के योद्धा भाई आल्हा और ऊदल की, माना जाता है कि, आल्हा ने माँ का आशीर्वाद पाने के लिए 12 वर्षों तक कठोर तपस्या की थी, जिससे माँ प्रसन्न हुईं और आल्हा को अमरत्व का वरदान दिया, वहीं दूसरी मान्यता यह भी है कि, माँ शारदा को प्रसन्न करने के लिए आल्हा ने अपना सिर काटकर माँ के चरणों में भेंट किया था |
मंदिर का रहस्य
मैहर मंदिर का एक रहस्य आज भी विद्यमान है कि, मंदिर के पट रात को बंद होने और सुबह खुलने से पहले आल्हा और ऊदल अदृश्य रूप में आकर माँ की पूजा – अर्चना करते हैं और ये मान्यता इसलिए है क्योंकि सुबह मंदिर के कपाट खोलने पर माँ के चरणों में जल और फूल चढ़ा हुआ मिलता है , इस रहस्य को जानने के लिए पुजारी और वैज्ञानिकों द्वारा कई प्रयास किए गए, यहाँ तक कि मंदिर में कैमरे भी लगाए गए, लेकिन आज तक इस रहस्य को कोई भी नहीं सुलझा पाया |
पंहुचने के साधन
मैहर मंदिर का जीर्णोद्धार महाराजा दुर्जन सिंह ने करवाया था , मैहर माता मंदिर में पंहुचने के लिए सीढियों का इस्तेमाल करना पड़ता है, माना जाता है कि, मंदिर में सीढियों की संख्या 1063 है, हालाकिं जो सीढियाँ चढ़ने में असमर्थ हैं,उनके लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है |
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










