Mauganj News : शराब माफिया का राज,कैमरे पर खुलेआम चुनौती
Mauganj News : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शराब माफिया एक वायरल वीडियो में खुलेआम कानून को चुनौती देने का मामला सामने आया है,जिसमें शराब दुकान का एक कर्मचारी कैमरे पर ही प्रशासन को धमकी दे रहा है!प्रशासन ने सिर्फ दुकानों में रेट लिस्ट लगाने की बात कही है, जिससे कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले में इन दिनों प्रशासनिक व्यवस्था नहीं, बल्कि शराब माफिया का सिक्का चलता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने शासन-प्रशासन की पोल खोल दी है, जिसमें राज्य की मशहूर शराब कंपनी सोम ग्रुप का एक कर्मचारी कैमरे के सामने खुलेआम पूरे सिस्टम को चुनौती देता दिख रहा है,जो करना है कर लो.
विधायक की चेतावनी भी बेअसर
जानकारी के अनुसार,उसी शराब दुकान का है, जिसे हटाने की मांग को लेकर कुछ महीने पहले मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल सड़क पर उतर आए थे। लेकिन न दुकान हटी, न अवैध वसूली रुकी। अब तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बिना रेट लिस्ट के ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूली जा रही है।
उपमुख्यमंत्री के गांव में भी बिक्री!
सबसे गंभीर बात यह है कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के गृहग्राम ढेरा में भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। इससे साफ है कि शराब माफिया की पहुंच और दबदबा कितना मजबूत है।
जानकारी के अनुसार जिले के फूल करण सिंह, बहेराडाबर, बराव, बहुती समेत सैकड़ों गांवों में अवैध शराब बेधड़क बिक रही है। जबकि यही गांव स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं — मेडिकल स्टोर मिलना मुश्किल, लेकिन शराब हर कोने में उपलब्ध।
यह भी पढ़े : Rewa News : वन विभाग कार्यालय के सामने ही सूख गए पौधे, फिर भी नए लक्ष्य तय

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |