Mauganj News: मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार की योजना के खिलाफ जताया विरोध
Mauganj News: मऊगंज कांग्रेस कार्यालय में मनरेगा के नाम बदलने की संभावनाओं के विरोध में बैठक आयोजित की गई, कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर भाजपा पर महात्मा गांधी की विरासत और विचारधारा को मिटाने का आरोप लगाया.
सत्य, अहिंसा और जनकल्याण के प्रतीक
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, महात्मा गांधी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सत्य, अहिंसा और जनकल्याण के प्रतीक हैं, उन्होंने बताया कि, मनमोहन सिंह सरकार द्वारा लागू महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण गरीबों को रोजगार देने और गांधीजी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने का सशक्त माध्यम है.
गांधीजी की सोच और मनरेगा
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, गांधीजी का सपना था कि, गांव आत्मनिर्भर बने और ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार मिले, मनरेगा ने इसे जमीन पर उतारा, लेकिन भाजपा इस योजना के नाम से गांधीजी का नाम हटाकर उनकी सोच को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी.
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
कार्यक्रम पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की अध्यक्षता में हुआ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिलाल कोल, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शेख मुख्तार सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ मिश्र, अधिवक्ता अनिल तिवारी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी और सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे.
चेतावनी और आगे की रणनीति
बैठक के अंत में कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा के नाम में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी और महात्मा गांधी की विरासत की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : Rewa News: बिछिया थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









