Mauganj News: मऊगंज में युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार
Mauganj News: मऊगंज में युवक के साथ मारपीट और निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद हनुमना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पीड़ित पर 26 अगस्त को जबरन 1200 रुपए की मांग कर मारपीट की गई और उसे पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया।
मामूली विवाद पर हुई शर्मनाक घटना
मऊगंज के हनुमना क्षेत्र में 27 अगस्त को एक युवक के साथ मामूली विवाद पर मारपीट और अपमानजनक व्यवहार का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो में युवक को निर्वस्त्र कर गाँव में घुमाते और मारपीट करते दिखाया गया।
आरोपियों ने मांगी थी रकम
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक 26 अगस्त सुबह अपने घर के पास घूम रहा था। आरोपियों ने उससे जबरन 1200 रुपए मांग किए। पैसे न देने पर उसे पीटा और निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। वायरल वीडियो में दिखाया गया कि कुछ पुरुष लाठी-डंडे लेकर आरोपी के साथ चल रहे थे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित ने 4 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लालमणि कुशवाहा, सोनू उर्फ सोहन, सुनील कुशवाहा और अनिल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का संदेश स्पष्ट है कि किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा एयरपोर्ट नई उड़ानों के लिए तैयार, सुविधाओं और कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |