Mauganj News: मऊगंज में तालाब से मिला सिर हत्या की आशंका गहराई
Mauganj News: मऊगंज के पन्नी गांव में लापता युवक विकास साकेत का कटा हुआ सिर तालाब से मिल गया। दो दिन पहले उसी तालाब से उसका धड़ मिला था। सिर न मिलने पर ग्रामीणों ने पोस्टमॉर्टम रोका था। सिर मिलने के बाद पुलिस सोमवार को पीएम करेगी और हत्या की आशंका की जांच जारी है।
तालाब से मिला लापता युवक का सिर
मऊगंज के पन्नी गांव में लापता युवक विकास साकेत का कटा हुआ सिर तालाब से बरामद किया गया। SDRF टीम ने दो दिन की तलाश के बाद रविवार शाम इसे बाहर निकाला। सिर कंकाल का रूप ले चुका था। इससे पहले शुक्रवार को इसी तालाब से युवक का धड़ मिला था। विकास हन्ना चौर का निवासी था और एक महीने से लापता था।
ग्रामीणों का गुस्स, रोका पोस्टमॉर्टम
सिर न मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था। उन्होंने लगातार तीसरे दिन भी धड़ का पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया और मॉर्चुरी के दरवाजे पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मांग थी कि जब तक सिर नहीं मिलता, पीएम नहीं होगा। इस दौरान बसपा जिला अध्यक्ष अनीता सुमन ने परिजनों से चर्चा की।
हत्या की आशंका गहरी
ग्रामीणों का मानना है कि युवक की सिर काटकर हत्या की गई और फिर शव तालाब में फेंका गया। सिर मिलने के बाद पुलिस अब पूरी घटना की कड़ियां जोड़ रही है। संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े: Rewa News: शिविर में वेंडरों को एक ही जगह सभी सुविधाएं
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










