Mauganj News: मऊगंज में बच्चों-शिक्षकों ने खुद बनाया स्कूल का रास्ता, व्यवस्था पर उठे सवाल
Mauganj News: मऊगंज जिले की ग्राम पंचायत गोपला में अधूरे पुल और सड़क के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों व शिक्षकों को रोजाना नदी पार करनी पड़ती थी. भ्रष्टाचार से रुका निर्माण कार्य अब भी अधूरा है. थककर छात्र-शिक्षक खुद रास्ता बनाने लगे, जिसने सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया.
जानिए पूरा मामला
मऊगंज जिले के हनुमना जनपद की ग्राम पंचायत गोपला में शिक्षा के प्रति जज़्बा और प्रशासनिक उदासीनता का अनोखा दृश्य सामने आया है. शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक पहुँचने के लिए छात्रों और शिक्षकों को रोज़ाना नदी पार करनी पड़ती है . बरसात के दिनों में यह चुनौती और बढ़ जाती, कई बार स्कूल तक पहुँचना नामुमकिन हो जाता और स्कूल बंद करना पड़ता.
4 साल से अधूरा पुल बना मुसी
करीब 4 साल पहले नदी पर पुल निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर यह काम अधूरा ही रह गया. जाँच में पंचायत सचिव को तो निलंबित कर दिया गया, मगर सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. करोड़ों का राजस्व देने वाली ग्राम पंचायत गोपला अब भी सड़क और बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.
निराश होकर उठाए फावड़े
कई बार सरपंच और अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई समाधान न मिलने पर आखिरकार बच्चों और शिक्षकों ने खुद ही पहल की.उन्होंने सामूहिक श्रमदान शुरू किया और मिट्टी काटकर रास्ता बनाने लगे.
एक हादसे में घायल विंध्य की कवियत्री बिटिया स्नेहा त्रिपाठी की मदद के लिए आगे आइए।
विकास की असलियत उजागर
यह घटना सिर्फ स्कूल तक पहुँचने का संघर्ष नहीं, बल्कि कागज़ी विकास की असलियत पर करारा तमाचा भी है. अब सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार विभाग बच्चों की मेहनत देखकर जागेंगे या फिर इस बार भी चुप्पी साधे रहेंगे?
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










