Mauganj News: मऊगंज में जमीन विवाद, अनिल पांडे ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए
Mauganj News: मऊगंज के अनिल पांडे ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, उनके परिजनों और प्रशासन पर भारी आरोप लगाए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में कहा कि उनके और परिवार के खिलाफ राजनीतिक बदले में कार्रवाई की जा रही है। अनिल ने 26 जनवरी को परिवार सहित आत्महत्या की चेतावनी दी। प्रशासन ने कार्रवाई सही बताई।
जमीन विवाद और आरोप
मऊगंज में अनिल पांडे ‘लल्लू’ ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके बेशकीमती जमीन को हड़पने के लिए विधायक और प्रशासन उनके परिवार को लगातार निशाना बना रहे हैं। अनिल ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, आरआई और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने उनकी जेसीबी और हाइवा डंपर जब्त कर लिए।
आत्महत्या की चेतावनी
अनिल पांडे ने कलेक्ट्रेट परिसर में कहा कि न्याय न मिलने पर वह 26 जनवरी को परिवार सहित आत्महत्या करेंगे। उन्होंने पूरी जिम्मेदारी विधायक और संबंधित अधिकारियों पर डाली। मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी उनके समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोप लगाया कि प्रशासन केवल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करता है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीएम राजेश मेहता ने कार्रवाई को सही बताते हुए कहा कि यह अवैध मिट्टी परिवहन की सूचना पर की गई। जिला माइनिंग अधिकारी सुनीत राजपूत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ अनिल पांडे की मन की उपज है और सभी दस्तावेजों की जांच जारी है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में फर्जी बिलों से 30 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










