Mauganj News: मऊगंज प्रशासन ने मतदान सूची में छूट रोकने की योजना बनाई
Mauganj News: मऊगंज में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की गई। छूटे मतदाताओं की सूची तैयार कर 15-16 दिसंबर को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। तहसील कार्यालय में सुनवाई के जरिए भी सत्यापन होगा। अंतिम सूची 14 फरवरी तक प्रकाशित की जाएगी।
मतदान सूची में सुधार के लिए विशेष शिविर
मऊगंज में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की समीक्षा रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटने न पाए। कमिश्नर ने कहा कि सही वोटर लिस्ट लोकतंत्र की मजबूती के लिए अहम है और प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य करे।
शिविर और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
छूटे हुए मतदाताओं की मतदान केंद्रवार सूची तैयार कर 15 और 16 दिसंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यदि किसी का सत्यापन नहीं हो पाता, तो तहसील कार्यालय में नोटिस जारी कर सुनवाई के माध्यम से वेरिफाई किया जाएगा। मतदाता 13 प्रकार के मान्य दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
अंतिम सूची और सहयोग
निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप 23 दिसंबर को प्रकाशित होगा और 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। अंतिम सूची का प्रकाशन 14 फरवरी तक होगा। विधायक प्रदीप पटेल ने प्रक्रिया की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की पुष्टि की। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि छूटे मतदाताओं की संख्या कम है और उन्हें तहसील कार्यालय में बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा अस्पताल में नवजात की मौत और प्रशासन की लापरवाही उजागर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









