Mauganj News: मऊगंज की रेडक्रॉस शाखाओं को स्थायी ठिकाना, सांसद ने दिए 3 लाख

Mauganj News: मऊगंज की रेडक्रॉस शाखाओं को स्थायी ठिकाना, सांसद ने दिए 3 लाख

Mauganj News: मऊगंज की रेडक्रॉस शाखाओं को स्थायी ठिकाना, सांसद ने दिए 3 लाख

Mauganj News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मऊगंज जिले में रेडक्रॉस की तीन शाखाओं के कार्यालय निर्माण के लिए सांसद निधि से 3 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। राशि मिलने से मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना में रेडक्रॉस के सेवा कार्यों को मजबूती और स्थायित्व मिलेगा।

तीन शाखाओं को मिलेगा स्थायी कार्यालय

मऊगंज जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपनी सांसद निधि से रेडक्रॉस की तीन शाखाओं के कार्यालय निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इससे जिले में चल रहे मानवीय और सेवा कार्यों को नई गति मिलेगी।

 हनुमना में संचालित हैं शाखाएं

रेडक्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश की प्रबंधन समिति के सदस्य और मऊगंज जिला सचिव सूर्यमणि शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मऊगंज जिला बनने के बाद रेडक्रॉस का पुनर्गठन किया गया। वर्तमान में जिले में मऊगंज मुख्य शाखा के साथ नईगढ़ी और हनुमना उप शाखाएं संचालित हैं। इन शाखाओं के पास अब तक कार्यालय संचालन के लिए स्थायी ढांचा नहीं था।

सांसद निधि से मिली राहत

सूर्यमणि शुक्ला ने बताया कि आय का स्थायी साधन न होने से शाखाओं को संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से सांसद को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने तुरंत सहमति देते हुए सांसद निधि से राशि स्वीकृत की। राशि रेडक्रॉस के खाते में प्राप्त हो चुकी है। जैसे ही निर्माण से जुड़ा अनुमान तैयार होगा, कार्यालय निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे रेडक्रॉस की सेवाएं और अधिक प्रभावी बन सकेंगी।

यह भी पढ़े: Satna News: सतना में 30 लाख का फर्जीवाड़ा, स्कूल मरम्मत के नाम पर घोटाला

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें