Mauganj News: मऊगंज में फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा, पुलिस ने मांगी जनता की मदद
Mauganj News: मऊगंज एसपी दिलीप सोनी ने तीन मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। लौर थाने के दो मामलों में 5-5 हजार और हनुमना क्षेत्र के चार आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
अपराधियों की गिरफ्तारी पर मिलेगा इनाम
मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। बुधवार शाम प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि यह कदम अपराध और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को तेज करने के लिए उठाया गया है।
तीन मामलों में घोषित हुआ इनाम
थाना लौर में दर्ज दो मामलों में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी या सूचना देने पर प्रत्येक मामले में 5-5 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। वहीं, थाना हनुमना क्षेत्र के एक अन्य प्रकरण में चार फरार आरोपी चिंतामणि पाठक, शिवेन्द्र पाठक, शिवाकांत पाठक और नीलेश पाठक पर प्रत्येक पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार
एसपी सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत की गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि जो भी व्यक्ति इन फरार आरोपियों के बारे में जानकारी देगा, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जनता के सहयोग से जिले में कानून-व्यवस्था और मजबूत की जा सकेगी।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू, 10 नवंबर को पहली उड़ान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










