Mauganj News: मऊगंज में पुलिस का मिशन सफल, लापता नाबालिग सकुशल मिली
Mauganj News: मऊगंज की हनुमना थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत लापता नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी शिवम कुमार कोल को सतना से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दबिश में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों से अवैध कट्टा और कारतूस भी बरामद किए।
साइबर सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार
मऊगंज की हनुमना थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक लापता नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में रेप के आरोपी 20 वर्षीय शिवम कुमार कोल को सतना से गिरफ्तार किया। साइबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
घर से निकली थी धोती सिलवाने के बहाने
थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि फरियादी ने 22 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 19 जून को घर से धोती सिलवाने का कहकर निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने दबिश देकर साहिल उर्फ बघ्घा त्रिपाठी और मंगल सिंह को भी गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस पर पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत एक और केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े: MP News: राज्य में एलपीजी वितरकों की हड़ताल, सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










