Mauganj News : जब देवर-भाभी के प्रेम ने ली जान, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
Mauganj News : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ बहुती जलप्रपात की ऊँचाई से छलांग लगाकर एक देवर और भाभी ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस आत्मघाती कदम से पहले उन्होंने जो किया, वह पारिवारिक रिश्तों की सभी सीमाओं को लांघ गया।
जानिए पूरी घटना
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में 26 वर्षीय दिनेश साहू ने अपनी ही भाभी शकुंतला साहू की माँग में सिंदूर भरा और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर दोनों ने बहुती प्रपात में छलांग लगा दी। इस वीडियो में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं और अपनी मौत के लिए परिवार के कुछ सदस्यों को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने सरकार से इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
प्रशासन से न्याय की अपील
जानकारी के मुताबिक, दिनेश साहू, ग्राम तेलिया बूढ़, पंचायत देवरा खटखरी के निवासी थे, जबकि शकुंतला साहू उनकी भाभी थीं और तीन मासूम बेटियों (जिनकी उम्र महज़ 11, 8 और 2 साल है) की माँ थीं। आत्महत्या से पहले साझा किए गए वीडियो में दिनेश ने हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू और उनके पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और प्रशासन से न्याय की अपील की।
सुंदरता से मौत का प्रतीक
बहुती प्रपात, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, अब मौत की छलांग का प्रतीक बन चुका है। बीते वर्षों में यहाँ 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, फिर भी अब तक कोई स्थायी सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए हैं। न रेलिंग दुरुस्त की गई, न चेतावनी बोर्ड लगाए गए और न ही पुलिस निगरानी की व्यवस्था की गई, जबकि पहले उच्च अधिकारियों द्वारा कड़े निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में शिक्षा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, अवैध किताबों पर शिकंजा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |