Mauganj News: मऊगंज में लोहे के तार से महिला की मौत
Mauganj News: मऊगंज के छिपिया गांव में 55 वर्षीय मंजू कुशवाहा का शव आंगन में मिला। प्राथमिक जांच में पुलिस ने करंट लगने से मौत की आशंका जताई। महिला घर पर अकेली रहती थीं। कपड़े सुखाने के लोहे के तार के पास बल्ब होल्डर से करंट लगने की संभावना है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
मऊगंज छिपिया में महिला की करंट से मौत
मऊगंज थाना क्षेत्र के छिपिया गांव में 55 साल की मंजू कुशवाहा का शव उनके घर के आंगन में मिला। जानकारी के अनुसार, मंजू घर पर अकेली रहती थीं। ग्रामीणों ने उन्हें 4 अक्टूबर की शाम तक घर के बाहर देखा था, लेकिन देर रात तक वह बाहर नहीं आईं। जब घर का दरवाजा खुला मिला, तो ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने रात करीब 10 बजे घर में झांका। इस दौरान महिला का शव कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए लोहे के तार में फंसा हुआ पाया गया।
मोहन यादव सरकार पर बढ़ा वित्तीय दबाव, 318 करोड़ अतिरिक्त खर्च!
पुलिस जांच और पोस्टमार्टम
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिवार के सदस्य मौके पर नहीं होने के कारण शव को रातभर सुरक्षित रखा गया। प्राथमिक जांच में पुलिस ने संभावना जताई कि लोहे का तार पास में लगे बल्ब होल्डर से संपर्क में आने के कारण करंट फैला और महिला की मौत हुई। रविवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़े : Rewa News: अगर आप भी मना रहे शरद पूर्णिमा तो जाने कब है शुभ मुहूर्त

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |