Mauganj News: मऊगंज में बेघर हुई महिला, बच्चों संग झोपड़ी में रहने को मजबूर
Mauganj News: मऊगंज के ब्रह्मगढ़ गांव की पूनम तिवारी ने ससुर और जेठ पर घर से निकालने और कमरे में ताला लगाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि सामान अंदर बंद है और वह बच्चों संग झोपड़ी में रह रही है। पुलिस कार्रवाई न होने पर पूनम ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानिए पूरा मामला
मऊगंज जिले के ग्राम ब्रह्मगढ़ की रहने वाली पूनम तिवारी ने अपने ससुर सोहनलाल तिवारी और जेठ उमेश तिवारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पूनम का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते दोनों ने उसके कमरे में ताला लगा दिया और उसे व उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया।
बच्चों संग झोपड़ी में रह रही महिला
पूनम तिवारी के मुताबिक, कमरे के अंदर उसका सारा गृहस्थी का सामान बंद है, जिसके कारण उसे और उसके छोटे बच्चों को रहने व खाने-पीने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। फिलहाल वह एक झोपड़ी बनाकर किसी तरह गुजारा कर रही है। पूनम ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग झोपड़ी में आकर गाली-गलौज करते हैं और धमकाते हैं।
एसपी से लगाई मदद की गुहार
पीड़िता ने बताया कि उसने 22 अगस्त को पुलिस चौकी खरखरी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उसने एसपी से न्याय की मांग करते हुए कमरे का ताला खुलवाने और खुद व बच्चों के लिए सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : Rewa Newa: रीवा के SGMH में हंगामा, लापरवाही से गई दो जिंदगियाँ

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |