MP मौसम : मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ नया सिस्टम

MP मौसम : मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ नया सिस्टम

MP मौसम : मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ नया सिस्टम

MP मौसम : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा ही उत्तर भारत में शनिवार रात से एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का मध्यप्रदेश में 19 फरवरी से असर देखने को मिलेगा। 20 फरवरी को ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि 19 और 21 फरवरी को गरज-चमक होगी, और बादल छाए रहेंगे। इससे पहले प्रदेश में गर्मी का असर था।

शनिवार को सीजन में पहली बार भोपाल, उज्जैन समेत 14 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया।

धार सबसे गर्म रहा। यहां पारा 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को टीकमगढ़, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, बैतूल, गुना, शाजापुर, सागर, मंडला, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, खंडवा और धार में गर्मी का असर रहा। नर्मदापुरम, उज्जैन, खंडवा में टेम्प्रेचर 32 डिग्री से अधिक रहा। धार-खंडवा सबसे गर्म रहे।

अगले तीन दिनों में कैसा रहेगा मौसम : 

19 फरवर को श्योपुर, मुरैना और भिंड में बादल रहेंगे। वहीं, गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी।

20 फरवरी: ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाए रहेंगे। मुरैना-भिंड में तेज बारिश हो सकती है। श्योपुर, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

21 फरवरी: इस दिन भी ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में गरज-चमक की स्थिति रराजधानी भोपाल में रविवार और सोमवार को तेज गर्मी रहेगी। पारा 30-31 डिग्री के बीच रह सकता है।

वहीं, 20-21 फरवरी को बादल छाए रहेंगे। इससे दिन-रात के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है।शनिवार को छतरपुर जिले का नौगांव ही ऐसा शहर रहा, जहां दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई। बाकी प्रदेश के सभी शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।

खंडवा में सबसे ज्यादा 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और पारा 32.5 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में 2.9 डिग्री, सागर में 2.7 डिग्री, भोपाल-जबलपुर में 2 डिग्री, नर्मदापुरम में 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली।
सबसे कम तापमान शिवपुरी में 26 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पचमढ़ी में 26.4 डिग्री रहा।

इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/548/

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें