MP News : शिवपुरी में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला ,महिलाओ ने खिलाया बुजुर्ग महिला को मानव मल
MP News : शिवपुरी में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 4 महिलाओं और उनके परिवार ने एक बुजुर्ग दंपति पर जादू-टोने करने का आरोप लगाकर उनकी जमकर मारपीट कर उनके मुंह में मानव मल भर दिया।
घटना का पता तब चला जब पीड़ित दंपति ने इसकी लिखित शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मामले की जांच के बाद दंपति को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया |
जानकारी के अनुसार घटना अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शिलानगर की है। पीड़ित महिला ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह 10 बजे वह फ्रेश होकर अपने घर आ रही थी तभी उसके घर के पास में निवास करने वाली महिला देवका कुशवाहा, पत्नि महेन्द्र कुशवाहा, एवं इसके परिवार की उषा कुशवाहा, रामकुमारी कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा खड़ी थी
इनके द्वारा उसे रोक लिया और चड्डी चोरी और जादू टोना का आरोप लगाने लगी जब मैंने इससे इंकार किया तो सभी ने लात घूसों से मारपीट कर कपड़े फाड दिये और पूरे गांव में घूमाकर मुंह में मानव मल भर दिया | घटना के समय सभी ग्रामीण वहां मौजूद थे एवं लोगो द्वारा ये घटना आँखों देखी है |
महिला ने बताया कि जब उसने इसकी शिकायत अपने पति के साथ अमोला पुलिस थाने पर की तो पुलिस ने उनकी सादा कागज पर रिपोर्ट लिखकर उन्हें थाने से भगा दिया। महिला ने पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/971/
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |