MP News: चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ, CM बोले – जहां अंधेरा, वहां प्रकाश ही सनातन संस्कृति

MP News: चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ, CM बोले - जहां अंधेरा, वहां प्रकाश ही सनातन संस्कृति

MP News: चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ, CM बोले – जहां अंधेरा, वहां प्रकाश ही सनातन संस्कृति

MP News: मानस भवन में आयोजित चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, जहां अंधकार है, वहां प्रकाश फैलाना ही सनातन संस्कृति का मूल स्वरूप है, उन्होंने कहा कि, इस संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने में संतों की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है.

राम और कृष्ण से भारत की वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रभु श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के नाम से पूरी दुनिया में भारत की पहचान बनी है, श्रीराम का जीवन हर परिस्थिति और हर प्रश्न का उत्तर देता है, उन्होंने कहा कि, कई जन्मों के पुण्य एकत्र होने पर ही रामकथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होता है.

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने की मांग

इस अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने श्रीरामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग रखी, उन्होंने कहा कि, रामकथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि भारतीय जीवन मूल्यों की आधारशिला है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत का बयान

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि, तुलसीदास कृत रामचरित मानस ने भारत की सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखा है, उन्होंने राम के चरित्र को केवल पढ़ने तक सीमित न रखकर जीवन में उतारने की आवश्यकता पर जोर दिया, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जबलपुर सहित अन्य शहरों में भी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का आग्रह किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने की.

यह भी पढ़ें : Indaur News: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, इंदौर नगर निगम कमिश्नर और अधिकारी हटाए गए

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें