MP News : बोर्ड परीक्षा में प्रशासनिक व्यवस्था की खुली पोल , नक़ल करते हुए पकडे गए छात्र |
MP News : मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के दौरान मुरैना में आंसर शीट लेकर भागा छात्र :
ग्वालियर-चंबल संभाग में मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड (MP Board) की परीक्षा के दौरान नकल करने के दो मामले सामने आए। शिवपुरी जिले में सोमवार को संवेदनशील केंद्र खोड़ के संत श्रीकैलाशगिरी उमावि में एक छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया वही मुरैना में एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया।
MP News : प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के अंबाह के MLD higher secondary school में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सोमवार दोपहर 12 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद यहां ड्यूटी दे रहे शिक्षक रामदयाल दादौरिया उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर रहे थे, इसी बीच एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया।उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है। जबकि शिवपुरी जिले में सोमवार को संवेदनशील केंद्र खोड़ के संत श्रीकैलाशगिरी उमावि में एक छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। वह टेप के जरिये नकल सामग्री को शरीर पर चिपका कर पहुंचा था।
मामले की शिकायत पुलिस थाने में करने के बाद कार्यवाही की जा रही है |
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |