MP News: मध्यप्रदेश में एम्स भोपाल में बनेगा पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक
MP News: एम्स भोपाल में 2026 तक प्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक तैयार होगा। यहां मरीजों को गामा नाइफ, पीईटी-सीटी स्कैन, कीमो, रेडिएशन, सर्जरी, काउंसलिंग और स्टेम सेल ट्रीटमेंट जैसी सभी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। गंभीर मरीजों के लिए प्राथमिकता सिस्टम और रिसर्च पर भी फोकस रहेगा।
भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला कैंसर ब्लॉक
मध्यप्रदेश में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए एम्स भोपाल में प्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक तैयार किया जा रहा है। यह मॉडर्न ब्लॉक 2026 तक शुरू हो जाएगा। यहां मरीजों को गामा नाइफ, पीईटी-सीटी स्कैन जैसी एडवांस सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। अभी एम्स में जांच और इलाज के लिए मरीजों को महीनों इंतजार करना पड़ता है, इसलिए इस ब्लॉक से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
![]()
जांच से लेकर इलाज तक सब एक ही जगह
नए ब्लॉक में मरीजों को जांच से लेकर 6 तरह के इलाज—कीमोथेरेपी, सर्जरी, टारगेट थेरेपी, रेडिएशन, मेंटल हेल्थ काउंसलिंग और स्टेम सेल ट्रीटमेंट की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी। अभी मरीजों को अलग-अलग विभागों में जाना पड़ता है, लेकिन अब सभी विशेषज्ञ मिलकर संयुक्त निर्णय लेंगे, जिससे इलाज तेज और प्रभावी होगा।
गंभीर मरीजों को मिलेगी प्राथमिकता
एम्स में स्मार्ट स्क्रीनिंग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज मिलेगा। हर साल यहां 36 हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें सबसे अधिक भोपाल, आगर मालवा, रायसेन, विदिशा और रीवा से हैं।
एम्स निदेशक डॉ. माधवानंद कर ने बताया कि इस ब्लॉक में रिसर्च और क्लिनिकल ट्रायल्स पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि शुरुआती अवस्था में ही कैंसर का सटीक इलाज संभव हो सके।
यह भी पढ़े : MP News: पचमढ़ी पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं संग होगी बैठकें
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










