MP News: राजस्थान डिजीफेस्ट–टीआईई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन, CM डॉ. मोहन होंगे शामिल
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (JECC) में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट–टीआईई ग्लोबल समिट 2026 में भाग लेंगे, इस अवसर पर वे मध्यप्रदेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और राज्य का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर करेंगे.
वैश्विक निवेशकों के सामने एमपी का टेक विज़न
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के प्राथमिकता प्राप्त प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की विस्तृत रूपरेखा वैश्विक निवेशकों, उद्योग जगत और स्टार्टअप प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, उनका फोकस राज्य को तकनीक और डिजिटल इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बनाने पर रहेगा.

इनोवेशन एक्सपो और एमपी पवेलियन का करेंगे भ्रमण
डॉ. मोहन यादव समिट के दौरान इनोवेशन एक्सपो का भ्रमण करेंगे और मध्यप्रदेश पवेलियन का दौरा कर स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योग प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे, इससे राज्य की नवाचार क्षमता और स्टार्टअप इकोसिस्टम को वैश्विक पहचान मिलेगी.
निवेश और दीर्घकालिक साझेदारी पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री सीईओ, निवेशकों और वैश्विक उद्योग प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत बैठकें भी करेंगे, इन बैठकों में मध्यप्रदेश में रणनीतिक निवेश, तकनीकी सहयोग और दीर्घकालिक साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी.
सिल्वर स्टेट पार्टनर बना मध्यप्रदेश
टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सिल्वर स्टेट पार्टनर के रूप में भागीदारी कर रहा है, यह सहयोग 27 नवंबर 2025 को आयोजित एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 के दौरान टीआईई राजस्थान के साथ हुए समझौते के तहत किया गया है.
टेक्नोलॉजी हब बनने की तैयारी
समिट में मध्यप्रदेश अपनी नवस्थापित और प्रगतिशील तकनीकी नीतियों का प्रभावी प्रदर्शन करेगा, इन नीतियों का उद्देश्य राज्य को अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, डिजिटल नवाचार और उच्च-मूल्य वाले रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र बनाना तथा भारत के टियर-2 शहरों के टेक इकोसिस्टम को मजबूत करना है.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा के पटपर घाट में तेंदुए की तस्वीर वायरल, वन विभाग ने बताया फर्जी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









