MP News: राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर सीएम मोहन यादव ने युवाओं को दी बधाई

MP News: राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर सीएम मोहन यादव ने युवाओं को दी बधाई

MP News: राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर सीएम मोहन यादव ने युवाओं को दी बधाई

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनकर नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में नए अध्याय लिख रहे हैं।

सीएम मोहन यादव ने दी युवाओं को शुभकामनाएं

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश के स्टार्टअप से जुड़े युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारत के नवाचार, उद्यमिता और युवाओं की सोच को सम्मान देने का दिन है। सीएम ने युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्टार्टअप संस्कृति देश को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है।

पीएम मोदी ने 2016 में की थी स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में आज ही के दिन राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की थी। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।

रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनकर सफलता के नए अध्याय लिख रहे हैं। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की शुरुआत स्टार्टअप कल्चर को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने, रोजगार सृजन और निवेश आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। यह दिवस आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करता है।

यह भी पढ़े: CG News: छत्तीसगढ़ की खनिज नीतियाँ, राजस्व, रोजगार और विकास में बढ़ोतरी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें