MP NEWS : सीधी जिले की समस्याओं पर भाजपा विधायक रीति पाठक ने सरकार को घेरा
MP NEWS : मध्य प्रदेश की भाजपा विधायक रीति पाठक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में अपनी ही सरकार की खुलेआम आलोचना की और अपने जिले में डॉक्टरों की कमी और अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सदन में मुद्दा उठाया उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को घेरा और उनसे जबाव माँगा |
रीति पाठक ने सरकार को घेरा
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन विधायक रीति पाठक ने सीधी की खराब व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए डिप्टी सीएम से कहा कि जिस तरह आप रीवा का ध्यान रखते हैं। वैसे ही सीधी जिले और पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य के संबंधी क्षेत्र में ध्यान दीजिए। इसके पहले भी सीधी में एक कार्यक्रम के दौरान रीति पाठक ने खुले मंच से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर निशाना साधा था। उन्होंने उस दौरान आरोप लगाया था कि जिला अस्पताल के विकास के लिए जारी की गई 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई। इसके लेकर कई बार पत्र लिखा लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि यदि कोई वैधानिक अड़चन नहीं आएगी तो अक्टूबर महीने तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जो डॉक्टरों की कमी है। उसकी पूर्ति हो जाएगी। जब तक नियमित डॉक्टरों के नियमित डॉक्टरों के पद खाली हैं। तो एनएचएम के माध्यम से भी हमारी कोशिश रहती है कि विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारी हम एनएचएम से संविदा पर लेकर उसकी प्रतिपूर्ति करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इंतजार करना पड़ेगा। आपकी संवेदनशीलता को मैं भी समझ रहा हूं।
यह भी पढ़िए : MP NEWS : मंत्री प्रतिमा बागरी ने गलत तरीके से मंत्री पद हासिल किया, कांग्रेस ने लगाया आरोप !

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |