MP News: किसानों को 10 घंटे बिजली की आपूर्ति, CM डॉ. मोहन ने विवादित सर्क्युलर को किया निरस्त
MP News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों पहले बिजली विभाग के अजीबो -गरीब नियम जिसमें उन्होंने कहा था कि, किसानों को अब मात्र 10 घंटे बिजली दी जाएगी और अगर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें 10 घंटे से अधिक की बिजली की आपूर्ति की तो, उनके वेतन में कटौती की जाएगी, इसके बाद किसानों और बिजली विभाग के कर्मचारियों में चिंता की स्थिति निर्मित हो गई थी, लेकिन इस विवादित सर्क्युलर को अब CM डॉ. मोहन यादव ने निरस्त कर दिया है.
चीफ़ इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निरस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, जिस सर्क्युलर को लेकर जनसामान्य में ग़लतफ़हमी पैदा हुई है, उस विवादित सर्क्युलर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है और साथ हीं इस विवादित सर्क्युलर मामले से जुड़े संबंधित चीफ़ इंजीनियर को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मीडिया को जारी सन्देश में यह बात कही है.
अन्नदाता का हित हमारे लिए सर्वोपरि : डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, अन्नदाता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है, किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है और किसानों को हर हाल में 10 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी, इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, हमारी सरकार ने किसानों के समग्र उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और बिजली आपूर्ति से संबंधित विवादित सर्क्युलर को भी निरस्त कर दिया गया है और इसे जारी करने वाले संबंधित अधिकारी पर विधि अनुरूप कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : MP News: मध्य प्रदेश में आज से नो हेलमेट जोन, नियम तोड़ने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










