MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में शुरू हुईं 10 नई कैंटर बसें, CM मोहन ने दिखाई हरी झंडी
MP News: मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 दिसम्बर को पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों का शुभारंभ किया गया, इस पहल से राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटकों के लिए सुविधाएं और उन्नत हो गई हैं.
वीविंग कैंटर बसों की विशेषताएं
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने जंगल सफारी को और रोमांचक बनाने के लिए 10 आधुनिक और आरामदायक वीविंग कैंटर बसें उपलब्ध कराई हैं, इन बसों में 19 पर्यटकों के बैठने की क्षमता है, ये बसें सामान्य सफारी वाहनों से अधिक लंबी और ऊँचीं हैं, इस बस में बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए यात्रा आरामदायक और अधिक सुरक्षित है.
बिना ऑनलाइन बुकिंग भी सफारी का आनंद
ऑनलाइन स्लॉट न मिलने पर भी अब सफारी से वंचित होने की समस्या नहीं होगी, क्योंकि नई कैंटर बसों की वजह से वे पर्यटक भी सफारी का आनंद ले सकेंगे, जिन्हें अचानक विजिट के दौरान बुकिंग न मिलने से परेशानी होती थी.
एंट्री गेट पर बुकिंग की सुविधा
नई सुविधा के तहत पर्यटक अब राष्ट्रीय उद्यान के गेट पर हीं सफारी बुक कर सकेंगे, इसमें शुल्क प्रति व्यक्ति लगभग 1150 रूपए से 1450 रूपए तक निर्धारित किया गया है, इन बसों को पन्ना के अलावा बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, परसिली (सीधी) सहित प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्क और पर्यटन स्थलों में संचालित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में पराली जलाने से आग बेकाबू, प्रशासन के आदेश बेअसर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










