MP News: इस दिन आएगी, PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं क़िस्त
MP News: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे करोड़ों किसानों के बीच इस समय सबसे अधिक चर्चा योजना की 21वीं किस्त को लेकर हो रही है, प्रदेश में ही करीब 80 लाख से अधिक किसान इस योजना के पंजीकृत लाभार्थी हैं, जिन्हें सालभर में कुल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
19 नवम्बर को जारी होगी क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन देशभर के किसानों को अगली किस्त ट्रांसफर करेंगे, बताया जा रहा है कि, लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी.
हर किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है—प्रत्येक किस्त 2,000 रुपये की होती है, यह सीधे लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में पहुंचती है, कई किसान बताते हैं कि, यह रकम छोटी जरूर है, लेकिन खाद, बीज, कीटनाशक व अन्य खेती से जुड़े खर्चों के समय यह अच्छी सहायता साबित होती है.
यह भी पढ़ें : MP News: घर के अंदर नकली नोट छापने की फैक्ट्री, अब तक 6 लाख से ज्यादा नोट छापे
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










