MP News: इंदौर में दूषित पानी से 29वीं मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

MP News: इंदौर में दूषित पानी से 29वीं मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

MP News: इंदौर में दूषित पानी से 29वीं मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

MP News: इंदौर के भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त से 29वीं मौत का दावा सामने आया है। परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। दूषित पानी मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं और चार हफ्ते में अंतरिम रिपोर्ट मांगी है।

भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त से 29वीं मौत का दावा

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में उल्टी-दस्त से एक और मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसे 29वीं मौत बताया है। मृतक की पहचान 62 वर्षीय खूबचंद बंधोनियां, पिता गन्नूदास के रूप में हुई है। बताया गया कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दो बार स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई।

शव रखकर किया प्रदर्शन

मृतक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले शव को भागीरथपुरा चौकी पर रखकर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य व्यवस्था पर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रदर्शन के चलते इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी।

हाईकोट ने दी स्वतंत्र जांच के आदेश

इधर, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में मंगलवार 27 जनवरी को दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में करीब ढाई घंटे तक सुनवाई हुई। कोर्ट में अब तक 23 मौतों की रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें 16 मौतों को दूषित पानी से जुड़ा माना गया है। चार मामलों में स्थिति स्पष्ट नहीं है, जबकि तीन मौतें दूषित पानी से संबंधित नहीं मानी गईं। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति बताते हुए स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दैनिक जल गुणवत्ता जांच, नियमित स्वास्थ्य शिविर जारी रखने और चार सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च 2026 को होगी।

 यह भी पढ़े:MP News: सीधी जिले में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर महिलाओं सहित ग्रामीणों का प्रदर्शन 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें