MP News: MP में इंडिगो की 30 फ्लाइटें कैंसिल, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
MP News: रविवार को मध्यप्रदेश में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों का संकट गहराता दिखा, इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर से कुल 30 फ्लाइटें कैंसिल की गईं, इससे यात्रियों में नाराजगी और अफरा-तफरी का माहौल रहा.
इंदौर में सबसे ज्यादा असर
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर रविवार को 24 उड़ानें रद्द हुईं, शनिवार को भी यहां बड़ा हंगामा हुआ था, जब सुबह से रात तक 30 फ्लाइटें कैंसिल की गईं, इंदौर एयरपोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी उड़ानें रद्द हुई हैं, रद्द फ्लाइटें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, गोवा, नागपुर, रायपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू रूटों की थीं.
भोपाल में 4 उड़ानें रद्द
राजा भोज एयरपोर्ट से रविवार को 4 उड़ानें कैंसिल हुईं, इसमें मुंबई–भोपाल आने वाली 6E5172 रद्द रही, बेंगलुरु–भोपाल आने वाली 6E6336 भी निरस्त रही, शाम को बेंगलुरु–भोपाल की 6E6465 और दिल्ली–भोपाल की 6E0894 उड़ानें भी रद्द हो गईं, इसके चलते भोपाल से दिल्ली जाने वाली 6E2109 भी निरस्त करनी पड़ी.
जबलपुर और ग्वालियर में 2 उड़ानें रद्द
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल 6 फ्लाइटें संचालित होती हैं, जिनमें से 2 उड़ानें आज रद्द की गईं, मुंबई–जबलपुर–दिल्ली जाने वाली फ्लाइट और बेंगलुरु–जबलपुर–बेंगलुरु रूट की फ्लाइट, ग्वालियर में भी इंडिगो की 2 फ्लाइटें कैंसिल की गईं, शनिवार को सुबह 9 बजे तक 8 उड़ानें रद्द थीं, जो रात तक बढ़कर 30 तक पहुँच गईं, इंदौर में 10 से ज्यादा उड़ानें 4 से 5 घंटे देरी से चलीं, जिससे यात्रियों की परेशानियाँ बढ़ती गईं.
फरवरी से होंगे नए नियम लागू
ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि, केंद्र सरकार के नए नियम लागू होने के बाद इंडिगो ने क्रू की कमी का हवाला देकर 1 दिसंबर से ही उड़ानें रद्द करना शुरू कर दिया था, सरकार ने यात्रियों की परेशानी देखते हुए नए नियमों को लागू करने की अवधि फरवरी तक बढ़ा दी, लेकिन स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है.
यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
उड़ानें रद्द होने के बाद हजारों यात्री सड़क और रेल मार्ग से यात्रा करने को मजबूर हैं, रेल और बसों में सीटें मिलना कठिन हो गया है, जिन उड़ानों का संचालन हुआ उनमें एक भी सीट खाली नहीं रही और किराया सामान्य से कई गुना अधिक वसूला जा रहा है.
यह भी पढ़ें : MP News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एमपी में कार्यशाला, केंद्रीय मंत्री ने बताईं चुनौतियाँ
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










