MP News : 98% कॉपियों की चेकिंग हुई खत्म, जानें कब तक आ सकता है रिजल्ट
MP News : मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 98% कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में बोर्ड 10 मई से पहले परिणाम घोषित कर सकता है। पहले हफ्ते में मार्कशीट ऑनलाइन अपलोड करने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ख़त्म होने वाला है रिजल्ट का इंतजार
मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड आगामी 10 मई से पहले नतीजे जारी कर सकता है। इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
जानकारी के अनुसार बोर्ड रिजल्ट की जानकारी देते हुए मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अंकसूची पर ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि का कार्य जारी है। मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा है। 10 मई से पहले दोनों कक्षाओं के बोर्ड रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।
कब आ सकता है रिजल्ट?
जानकारी के अनुसार 17 लाख विद्यार्थियों की 90 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। 25अप्रैल तक यह काम पूरा होने की संभावना है, जिसके बाद एमपी बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने में 10 दिन का समय लगेगा। ऐसे में 5-10 मई के बीच रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है।
यह भी पढ़े : MP News : शादी के अगले दिन दूल्हे की दर्दनाक मौत

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |