MP News: इंदौर–रीवा बस में चलते वक्त लगी भीषण आग, 50 यात्रियों की जान बची

MP News: इंदौर–रीवा बस में चलते वक्त लगी भीषण आग, 50 यात्रियों की जान बची

MP News: इंदौर–रीवा बस में चलते वक्त लगी भीषण आग, 50 यात्रियों की जान बची

 MP News: रायसेन जिले में इंदौर–रीवा जा रही बस में देर रात टायर फटने से आग लग गई। ट्रक चालक की सूझबूझ से बस रुकवाई गई और 50 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस पूरी तरह जल गई।

टायर फटते ही चलती बस में लगी आग

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बम्हौरी ढाबे के पास मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की बस के टायर के फटने के बाद उसमें आग भड़क उठी। घटना रात करीब 1.30 बजे की है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस उसकी चपेट में आ गई और बस जलकर खाक हो गई।

टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा

ट्रक चालक की सूझबूझ से बचीं जिंदगियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने बस के टायर में आग लगने का इशारा किया, लेकिन बस नहीं रुकी। इसके बाद ट्रक को बस के आगे लगाकर जबरन रुकवाया गया। तभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 ड्राइवर-क्लीनर हुए फरार

ढाबा संचालक बंटी खालसा और उनके कर्मचारियों की मदद से करीब 50 यात्रियों की जान बचाई गई। बस का डीजल सड़क पर फैलने से वहां भी आग लग गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस में इंदौर का एक परिवार भी सवार था, जो प्रयागराज अस्थियां ले जा रहा था।

यह भी पढ़े: Shahdol News: शहडोल में बाणगंगा मेला शुरू, आस्था और संस्कृति का संगम

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें