MP News: मध्य प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई, थाना प्रभारी बदले गए

MP News: मध्य प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई, थाना प्रभारी बदले गए

MP News: मध्य प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई, थाना प्रभारी बदले गए

MP News: मध्य प्रदेश में अपराध बढ़ने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सख्त कदम उठाए। रायसेन एसपी पंकज पांडे हटाए गए, नए एसपी आशुतोष गुप्ता तैनात। भोपाल में भी दो थाना प्रभारी लाइन अटैच किए गए, अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के निर्देश दिए गए।

रायसेन में सख्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश में अपराध बढ़ने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया। रायसेन जिले में बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद रायसेन के एसपी पंकज पांडे को हटाकर भोपाल जोन-1 के डीसीपी आशुतोष गुप्ता को नया एसपी तैनात किया गया।

भोपाल में भी बड़ा एक्शन

राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए सीएम ने मिसरोद और टीला जमालपुरा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया। इन थानों में चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओं में तेजी से वृद्धि होने की शिकायतें मिली थीं।

सीएम का संदेश और निर्देश

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अपराधियों पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है और अधिकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ें। यह कदम भोपाल और आसपास के जिलों में हुई अपराध बढ़ोतरी के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: MP News: MP में धान मक्का और अन्य फसलों का भुगतान मिलेगा किसानों को

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें