MP News : एमपी के 21 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
MP News : एमपी के इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि एमपी में गर्मी का असर रहेगा. मौसम विभाग द्वारा 17 मई से उत्तरी हिस्से के जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी के जिलों में बारिश का दौर
एमपी में तेज हवाओं के साथ नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके चलते विभिन्न एमपी के जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है. शुक्रवार को एमपी के इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि भोपाल, ग्वालियर में गर्मी का असर रहेगा. मौसम विभाग ने 17 मई से उत्तरी हिस्से के जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने एमपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है,जिसमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा, मऊगंज शामिल हैं.
एमपी में बदल रहा मौसम का मिजाज
मध्य प्रदेश में गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश और गर्मी वाला मौसम रहा. एमपी के उज्जैन, टीकमगढ़, धार, मंडला जैसे जिलों में भी बारिश हुई. बैतूल, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, हरदा, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम और इंदौर जिलों में रात के समय मौसम बदला रहा है .
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में शिक्षकों के तबादला आवेदन की तारीख बड़ी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |