MP News: विधानसभा शीतकालीन सत्र कल से शुरू, पांच दिन में चार बैठकें

MP News: विधानसभा शीतकालीन सत्र कल से शुरू, पांच दिन में चार बैठकें

MP News: विधानसभा शीतकालीन सत्र कल से शुरू, पांच दिन में चार बैठकें

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी, सरकार दो महत्वपूर्ण विधेयक, नगरपालिका अधिनियम संशोधन और दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक 2025 सत्र में पेश करेगी, कैबिनेट पहले ही इन दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे चुकी है.

निकाय अध्यक्ष अब सीधे जनता चुनेगी

सरकार ने नगरपालिका व नगर परिषद अध्यक्षों के चुनाव की प्रणाली बदल दी है,पहले अध्यक्षों का चुनाव पार्षद करते थे, लेकिन अब मेयर की तरह हीं पालिका और परिषद अध्यक्ष को जनता सीधे वोट देकर चुनेगी, अगर जनता अध्यक्ष से असंतुष्ट हो, तो उन्हें वोट देकर हटाने का अधिकार भी रहेगा.

साप्ताहिक अवकाश अनिवार्य

सरकार दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम में बड़ा बदलाव कर रही है, अब सभी दुकानदारों और कामगारों को सप्ताह में एक अनिवार्य छुट्टी देना कानूनन जरूरी होगा, इसके अलावा व्यापार लाइसेंस यानी गुमास्ता लाइसेंस की प्रक्रिया और सख्त होगी,साथ हीं लाइसेंस फीस में भारी बढ़ोतरी करने की भी संभावना है, अभी फीस ₹100 से ₹500 तक थी, इसे बढ़ाकर ₹5,000 किया जाएगा, बड़ी दुकानें और इनकम टैक्स दायरे में आने वाले होटल्स पर इससे अधिक शुल्क लागू होगा.

 

1497 सवालों की तैयारी

सत्र में विधायकों ने कुल 1497 प्रश्न भेजे हैं, जिनमें से 907 प्रश्न ऑनलाइन और 590 प्रश्न ऑफलाइन है, सभी विभाग अपने जवाब विधानसभा को भेज चुके हैं, इसके अलावा सत्र में छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत और किसानों को खाद वितरण में समस्या छाए रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Rewa News: संजय गाँधी अस्पताल में बड़ा हंगामा, वार्ड बॉय ने की आत्मदाह की कोशिश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें