MP News: लाड़ली बहना योजना में बढ़ेगी सहायता राशि, जानिए कब से मिलेगी बढ़ी हुई राशि
MP News: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने संकेत दिया है कि, सरकार लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक राशि को बढ़ाने जा रही है, उन्होंने दावा किया कि, आने वाले समय में यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह की जाएगी.
कार्यक्रम के दौरान किया बड़ा ऐलान
दमोह जिले के मनगढ़ में तालाब निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि, सरकार अपने वादों पर कायम है, जल्द लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए की राशि दी जाएगी, उन्होंने बताया कि, सरकार वचन निभाने में विश्वास रखती है और धीरे-धीरे राशि बढ़ाकर लक्ष्य पूरा किया जाएगा.
विपक्ष के सवालों पर मंत्री का जवाब
धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि, सरकार कभी झूठ नहीं बोलती, उन्होंने रघुकुल परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि, वचन निभाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है, मंत्री ने यह भी कहा कि, जनता कभी-कभी छोटी गलतियों को बढ़ा-चढ़ाकर देखती है, जबकि सरकार लगातार जनता के हित में बड़े निर्णय ले रही है.
गलतियाँ हों तो क्षमा करें जनता: मंत्री
मंत्री लोधी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, काम करते हैं तो गलतियां भी हो जाती हैं, पर जनता जनार्दन छोटे दोषों को अनदेखा कर दे, हमारे किए 8 अच्छे कामों के मुकाबले 2 छोटी गलतियों को ज्यादा महत्व न दें.
यह भी पढ़ें : MP News: बागेश्वर धाम प्रमुख को धमकी का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में आक्रोश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










