MP News: लाड़ली बहनों को बड़ा झटका, नहीं मिली बढ़ी हुई राशि

MP News: लाड़ली बहनों को बड़ा झटका, नहीं मिली बढ़ी हुई राशि

MP News: लाड़ली बहनों को बड़ा झटका, नहीं मिली बढ़ी हुई राशि

MP News: भाई दूज के पावन अवसर पर लाड़ली बहनों को एक बड़ा झटका मिला है जहाँ एक ओर लाडली बहने इस बात से खुश थी की उन्हें भाई दूज पर शगुन के रूप में 250 रुपए की राशि मिलने वाली है, वहीं उनकी उम्मीदें इस बार टूट गई हैं ,भाई दूज के पावन अवसर पर लाड़ली बहनों को मिलने वाले 250 रुपए का भुगतान इस वर्ष नहीं किया गया.

कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर की जानी थी राशि

भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को आयोजित लाड़ली बहना कार्यक्रम के दौरान यह राशि ट्रांसफर की जानी थी, प्रदेशभर से लाड़ली बहनों को इसी खुशी के साथ सीएम निवास बुलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम में पहुंचने पर उन्हें यह जानकर निराशा हुई कि 250 रुपए की किस्त अगले महीने ही उनके खातों में जमा होगी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के बैंक खातों में 250 रुपए की किस्त अगले माह जमा की जाएगी, साथ ही, अब तक हर महीने 1,250 रुपए मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1,500 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी, यह राशि भी नवंबर से हर महीने ट्रांसफर की जाएगी.

महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त निधि निवेदिता ने पुष्टि की कि इस महीने कोई राशि ट्रांसफर नहीं की गई और यह राशि अगले माह से जमा की जाएगी, अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत 44,917.92 करोड़ रुपए सीधे बहनों के खातों में भेजे जा चुके हैं, नवंबर से प्रत्येक पात्र बहन के खाते में 1,500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसके लिए 300 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा.

यह भी पढ़ें : Vindhya News : तेज रफ़्तार बस ने मासूम को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें