MP News: भगीरथपुरा दूषित पानी का मामला, 2–3 दिन में शुरू होगी नर्मदा जल सप्लाई
MP News: इंदौर के भगीरथपुरा में दूषित पानी से बीमारियों के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है। उच्चस्तरीय बैठक में नए बोरिंग पर रोक, नर्मदा जल लाइन के काम में तेजी, टैंकर से जलापूर्ति और पानी की नियमित जांच के निर्देश दिए गए।
दूषित पानी मामले पर हुई उच्चस्तरीय बैठक
भगीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने की घटनाओं के बाद प्रशासन और सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को रेसिडेंसी में दूषित पानी कांड को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ACS ने की। इसमें संभाग आयुक्त, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित शहर के सभी विधायक उपस्थित रहे।
नए बोरिंग पर पूरी तरह रोक
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भगीरथपुरा की स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदौर में लगातार हो रहे बोरिंग के कारण भूजल प्रदूषित हो रहा है, इसलिए अब शहर में नए बोरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा।

नर्मदा जल लाइन का काम तेज
विजयवर्गीय ने बताया कि भगीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा जल लाइन का काम तेजी से चल रहा है और अब तक लगभग 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। फिलहाल पाइपलाइन की टेस्टिंग की जा रही है। अगले दो से तीन दिनों में क्षेत्रवासियों को नर्मदा का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
जांच और भर्ती पर फैसला
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के अधिकांश बोरिंग का पानी पीने योग्य नहीं है। नर्मदा लाइन शुरू होने तक टैंकरों से पानी की आपूर्ति जारी रहेगी। साथ ही इंदौर की सभी पानी की टंकियों के पानी की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नगर निगम में कर्मचारियों की कमी पर भी चर्चा हुई और तीन से चार महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया। प्रशासन ने साफ किया कि जनता की सेहत से कोई समझौता नहीं होगा।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में हत्या का खुलासा, नशेड़ी पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










