MP News: भोपाल, इंदौर और महेश्वर बनेंगे MP की ‘क्रिएटिव सिटी’, 14 करोड़ पर्यटकों से पर्यटन को नई उड़ान
MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और महेश्वर को ‘क्रिएटिव सिटी’ के रूप में विकसित किया जाएगा, पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि, पिछले वर्ष प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं, यह देश में सर्वाधिक वृद्धि दर मानी जा रही है.
होम स्टे से ग्रामीणों की आय में बढ़ोतरी
प्रदेश में वर्तमान में 400 होम स्टे संचालित हो रहे हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीणों ने अब तक ₹7 करोड़ से अधिक की आय अर्जित की है, सरकार का लक्ष्य आने वाले समय में 1,000 होम स्टे विकसित करने का है.
2047 तक विकसित प्रदेश का लक्ष्य
मंत्री लोधी ने कहा कि, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभाग को पिछले दो वर्षों में 18 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, प्रदेश में 900 करोड़ रुपए की लागत से 20 सांस्कृतिक और धार्मिक लोक विकसित किए जा रहे हैं.
ओंकारेश्वर बनेगा अद्वैत लोक
ओंकारेश्वर को अद्वैत लोक के रूप में विकसित किया जा रहा है, पहले चरण में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है, दूसरे चरण में अद्वैत लोक के निर्माण के लिए ₹2424 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है, पिछले दो वर्षों में श्रीराम वनगमन पथ की संकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है, वहीं, भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित श्रीकृष्ण पाथेय योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.
साहित्यिक गजेटियर और संग्रहालयों का विस्तार
प्रदेश के सभी जिलों के साहित्यिक गजेटियर तैयार किए जा रहे हैं, अब तक 15 जिलों के गजेटियर पूर्ण हो चुके हैं, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, पन्ना और महेश्वर सहित कई स्थानों पर नए संग्रहालयों का निर्माण किया जा रहा है, संस्कृति के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने 8 विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, साथ ही, बीते दो वर्षों में 132 शासकीय मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है.
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से हजारों को लाभ
वर्ष 2024-25 में 20 ट्रेनों के संचालन से 16 हजार तीर्थयात्रियों को लाभ मिला, आगामी वर्ष में 8 ट्रेनों से 6,400 यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, अब तक 25 विमानों से 800 श्रद्धालु तीर्थ यात्रा कर चुके हैं.
यूनेस्को विश्व धरोहर में विस्तार
वर्ष 2025 में मध्यप्रदेश के 15 नए स्थलों को यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया गया है, ओरछा, मांडू और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए नॉमिनेशन डोजियर प्रस्तुत किया गया है.
होटल, कन्वेंशन सेंटर और टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, उज्जैन, पचमढ़ी और शहडोल में नए हेरिटेज होटल शुरू किए गए हैं, बीते दो वर्षों में 8,000 से अधिक नए होटल रूम्स विकसित किए गए हैं.
आने वाला लक्ष्य: GDP में 10% योगदान
सरकार का लक्ष्य पर्यटन क्षेत्र का योगदान प्रदेश की GDP में 10 प्रतिशत तक बढ़ाना है, इसके लिए 500 नए होटल, 20 हजार कमरे और 500 मार्ग सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे, साथ ही 50 हजार महिलाओं और बालिकाओं को सेफ टूरिज्म के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी, 40 की जगह किसानों से तौल रहे 43 किलो धान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









