MP News: भोपाल खामखेड़ा पुलिया धंसने से गंभीर सड़क हादसा टला
MP News: भोपाल के खामखेड़ा में एक पुलिया का करीब 15 फीट हिस्सा धंस गया, जिससे 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहनसिंह जाट ने स्थिति देखी और वीडियो साझा किया। बारिश के दौरान पुलिया जर्जर होने से बाइक सवार और स्कूली बच्चों की जान जोखिम में पड़ी। अधिकारियों ने मरम्मत का आश्वासन दिया।
पुलिया धंसने से 7 फीट गहरा गड्ढा
भोपाल के खामखेड़ा में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की पुलिया का आधा हिस्सा बारिश के कारण धंस गया। इससे लगभग 5 फीट चौड़ा और 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया। ग्रामीणों के मुताबिक यह स्थिति तीन महीने से बनी हुई थी, लेकिन किसी ने सुधार नहीं किया। उपाध्यक्ष मोहनसिंह जाट ने खुद जाकर पुलिया का मुआयना किया और वीडियो रिकॉर्ड कर जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा।

बच्चों की जान भी बची
जर्जर पुलिया के पास एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया, लेकिन समय पर बचा लिया गया। पास से स्कूली बच्चों से भरी मैजिक भी गुजरी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने अस्थायी सुरक्षा के लिए पत्थर रखे, लेकिन रात में अंधेरे में दुर्घटना का जोखिम बना हुआ है। उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि मरम्मत न हुई तो प्रदर्शन करेंगे।

जिला पंचायत में उठी गंभीरता
बुधवार को जिला पंचायत साधारण सभा में पुलिया का मुद्दा उठाया गया। प्रधानमंत्री सड़क योजना के जनरल मैनेजर सनी सिंघानिया ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क है और इसे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जल्द ठीक करवाया जाएगा। अधिकारियों ने मरम्मत का आश्वासन दिया है और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : MP News: मध्यप्रदेश में SIR के बाद वोट कटने और जोड़ने में संकट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









