MP News: IAS संतोष वर्मा पर बड़ी कार्रवाई, CM ने विभाग से हटाया, बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देर रात उच्चस्तरीय बैठक में विवादों में घिरे IAS संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर मुहर लगा दी, सरकार ने उनके खिलाफ IAS सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने का निर्णय लिया है, साथ हीं उन्हें कृषि विभाग से तुरंत हटाकर जीएडी पूल में अटैच कर दिया गया है, जहां अब उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
विभागीय जांच अंतिम चरण में
GAD की विस्तृत रिपोर्ट में सामने आया कि, संतोष वर्मा ने कथित तौर पर फर्जी आदेश और जाली दस्तावेज़ों का उपयोग कर IAS पद पर प्रमोशन लिया था, कई आपराधिक मामले उनके खिलाफ अदालतों में लंबित हैं, सरकार ने वर्मा द्वारा भेजे गए स्पष्टीकरण को असंतोषजनक और भ्रामक बताया है, विभागीय जांच अंतिम चरण में है और आरोप गंभीर पाए गए हैं.
ऐसे अधिकारी को सेवा में रखना कानून-व्यवस्था के खिलाफ: CM
CM मोहन यादव ने कहा कि, जिस अधिकारी पर गंभीर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े और अनुशासनहीनता के आरोप हों, उसे सेवा में रखना शासन के मूल सिद्धांतों के विपरीत है, इसी आधार पर उनकी सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी है.
दो विवादित बयानों ने बढ़ाया तनाव
पिछले कुछ दिनों में IAS संतोष वर्मा दो बेहद विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में थे, पहला ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी, उन्होंने अजाक्स सम्मेलन में कहा था कि, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए और दूसरा हाईकोर्ट पर आरोप, एक अन्य वीडियो में उन्होंने हाईकोर्ट पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि, एसटी वर्ग के बच्चों को सिविल जज बनने से हाईकोर्ट रोके हुए है, कटऑफ जानबूझकर कम किए जाते हैं, इन बयानों के बाद पूरे प्रदेश में भारी नाराज़गी फैल गई थी, समाज के लोगों ने कई जिलों में प्रदर्शन और पुतला दहन किया.
14 दिसंबर को CM हाउस का घेराव
ब्राह्मण और सर्व समाज संगठनों ने चेतावनी दी थी कि, अगर IAS वर्मा पर कार्रवाई नहीं हुई तो 14 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा, कई राजनीतिक दलों के लोगों ने भी आंदोलन का समर्थन किया था, प्रदेश भर में लगातार प्रदर्शन होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर लोगों में नाराजगी बढ़ रही थी.
दबाव और विवाद के बीच सख्त कदम
बढ़ते जनदबाव, विवादित बयानों और गंभीर आरोपों के बीच सरकार ने अंततः सख्त निर्णय लेते हुए IAS संतोष वर्मा को विभाग से हटाया और उनकी IAS सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी, यह कदम प्रदेश प्रशासन में अनुशासन की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : MP News: मध्यप्रदेश राज्य आधिकारिक तौर पर नक्सल-मुक्त, 42 दिन में लाल आतंक का अंत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










