MP News: मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफिया पर करारा प्रहार, रतलाम में बड़ी बरामदगी

MP News: मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफिया पर करारा प्रहार, रतलाम में बड़ी बरामदगी

MP News: मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफिया पर करारा प्रहार, रतलाम में बड़ी बरामदगी

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त की है। महाराष्ट्र और रतलाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में मंगलवार को रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने करोड़ों की एमडी ड्रग्स जब्त कर नशा तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।

 10 किलो एमडी ड्रग्स की बरामदगी

पुलिस के अनुसार, मंदसौर निवासी मनोहर गुर्जर और जाजू सुल्तान के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा थाना क्षेत्र में पहले से ही एफआईआर दर्ज थी। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रतलाम के प्रसिद्ध हुसैन टेकरी इलाके से करीब 10 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: MP News: MP में स्टेटस विवाद बना मौत की वजह, तीन आरोपी जेल भेजे गए

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें