MP News: एमपी में किसानों को बड़ा झटका, मात्र 10 घंटे मिलेगी बिजली

MP News: एमपी में किसानों को बड़ा झटका, मात्र 10 घंटे मिलेगी बिजली

MP News: एमपी में किसानों को बड़ा झटका, मात्र 10 घंटे मिलेगी बिजली

MP News: मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक आदेश ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है, कंपनी द्वारा जारी इस आदेश में कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि, यदि किसानों को एक दिन में 10 घंटे से ज्यादा बिजली सप्लाई की गई, तो उनका वेतन काटा जाएगा, आदेश सामने आते ही किसान और कर्मचारी दोनों ही नाराज़ हो गए हैं.

कम्पनी के चीफ जनरल ने जारी किया आदेश

कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर ने यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि, अगर किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे से ज्यादा बिजली दी गई, तो संबंधित कर्मचारियों की सैलरी काट ली जाएगी, यह आदेश ऐसे समय में जारी हुआ है, जब राज्य में रबी की बुआई का दौर चल रहा है और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की जरूरत है, किसान संगठनों ने इस आदेश को “तुगलकी फरमान” बताते हुए कड़ा विरोध जताया है.

10 घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति करने पर वेतन में कटौती

विद्युत वितरण कम्पनी के जारी आदेश के मुताबिक, अगर किसानों को दिन में 10 घंटे से ज्यादा बिजली दी गई, तो कंपनी के कर्मचारियों का वेतन काट लिया जाएगा, इतना ही नहीं, अगर बिजली आपूर्ति लगातार बाधित रही तो ऑपरेटर से लेकर जनरल मैनेजर (GM) तक सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,आदेश में यह भी तय किया गया है कि, यदि एक दिन 10 घंटे से अधिक बिजली दी गई, तो फीडर चलाने वाले ऑपरेटर का एक दिन का वेतन काटा जाएगा, अगर दो दिन तक यह उल्लंघन होता है, तो जूनियर इंजीनियर की सैलरी काटी जाएगी, पांच दिन तक ऐसा होने पर डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के खिलाफ कार्रवाई होगी और अगर सात दिन तक यह उल्लंघन जारी रहा, तो जनरल मैनेजर (GM) की भी एक दिन की सैलरी काट ली जाएगी.

यह भी पढ़ें : Rewa News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जांच, जिला प्रशासन ने दिए निर्देश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें