MP News: MP में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा डिजिटल बदलाव, AI से लेकर आयुष तक नई योजनाओं का ऐलान

MP News: MP में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा डिजिटल बदलाव, AI से लेकर आयुष तक नई योजनाओं का ऐलान

MP News: MP में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा डिजिटल बदलाव, AI से लेकर आयुष तक नई योजनाओं का ऐलान

MP News: अब मध्यप्रदेश के हायर एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा और आयुष विभाग के छात्रों की उपस्थिति सार्थक ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी, यदि कोई छात्र क्लास से अनुपस्थित रहता है तो उसकी जानकारी तुरंत रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर माता-पिता को भेजी जाएगी, इस व्यवस्था से सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होने की उम्मीद है.

मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी जानकारी

यह जानकारी सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई, इस अवसर पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने विभाग की दो वर्षों की उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं का विवरण साझा किया, मंत्री परमार ने बताया कि, जल्द ही तकनीक की मदद से परीक्षा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे कम समय में प्रक्रिया पूरी कर समय पर परिणाम घोषित किए जा सकेंगे, साथ हीं अतिथि विद्वानों के हित में आवश्यक और सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे.

भारत में स्कूल शिक्षा में बड़ा बदलाव: 2026 से 3rd क्लास से पढ़ाई जाएगी AI,  शिक्षा मंत्रालय ने तैयारियां तेज - news36live

IIT दिल्ली के सहयोग से कोर्स

स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत 378 रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है, अब तक 1,655 छात्रों का प्रत्यक्ष प्लेसमेंट हुआ है। IIT दिल्ली के सहयोग से राज्य के 68 कॉलेजों में AI और FinTech जैसे आधुनिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, राज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू किया जा चुका है और एक वर्षीय पीजी कोर्स और इंटरडिसिप्लिनरी विकल्प भी शुरू किए गए हैं, गुना, खरगोन और सागर में तीन नई यूनिवर्सिटियों की स्थापना की गई है.

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला विस्तार

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और मोबाइल फ्रेंडली बनाया गया है, प्रदेश में 1047 स्मार्ट क्लासरूम, 200 वर्चुअल लैब और 544 ई-लाइब्रेरी विकसित की गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण सुविधाएं मिल रही हैं, साल 2024-25 में गांव की बेटी योजना से 1.34 लाख से अधिक छात्राएं और प्रतिभा किरण योजना से 7,500 से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुईं, वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति के 3.91 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त पुस्तकें और स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई.

2053 पदों पर भर्ती, 2197 प्रक्रियाधीन

उच्च शिक्षा विभाग में 2053 पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है और 2197 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, सरकार का लक्ष्य सकल नामांकन अनुपात (GER) को 28.9% से बढ़ाकर 35% तक ले जाना है, प्रदेश में 8 नए आयुर्वेद महाविद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी गई है, इसके साथ हीं कई जिलों में 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय और 800 आयुष आरोग्य मंदिरों का संचालन शुरू किया गया है.

AI और ड्रोन टेक्नोलॉजी पर फोकस

उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) की स्थापना की जाएगी, खजुराहो, उज्जैन, पचमढ़ी सहित 12 पर्यटन स्थलों पर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे, साथ ही ई-हॉस्पिटल और ई-औषधि प्रणाली को सभी आयुष संस्थानों में लागू किया जाएगा, आने वाले वर्षों में विभाग AI, ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेल के गठन पर विशेष ध्यान देगा, इसके अलावा सिंगरौली में 76.56 करोड़ की लागत से माइनिंग टेक्नोलॉजी कॉलेज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : MP News: RBI के जरिए मोहन सरकार ने लिया तीन किस्तों में कर्ज, विकास कार्यों के लिए बताया गया निवेश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें