MP News: डिजिटल MP की ओर बड़ा कदम, कैबिनेट बैठक में पहली बार ई-मॉडल लागू
MP News: मध्य प्रदेश सरकार तेजी से डिजिटल व्यवस्था की ओर बढ़ रही है, मंत्रालय में ई-फाइल सिस्टम के बाद अब कैबिनेट बैठकों में भी ई-कैबिनेट मॉडल अपनाया जा रहा है, झारखंड की तर्ज पर शुरू हो रहे इस नवाचार से पूरी प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी.
6 जनवरी को होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में पहली बार ई-कैबिनेट एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा, इस बैठक में सभी मंत्रियों को एस-11 टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें कैबिनेट का पूरा एजेंडा डिजिटल रूप में रहेगा.
अब नहीं जाएगा कैबिनेट एजेंडा फोल्डर
ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होने के बाद मंत्रियों के बंगलों पर कैबिनेट एजेंडा का फिजिकल फोल्डर नहीं भेजा जाएगा, सभी मंत्री अब बैठक से जुड़े दस्तावेज और प्रस्ताव ऑनलाइन ही देख सकेंगे.
IAS अधिकारियों को भी मिलेंगे टैबलेट
कैबिनेट बैठकों में नियमित रूप से शामिल होने वाले आईएएस अधिकारियों को भी टैबलेट दिए जाएंगे, इसके लिए मंत्रियों के स्टाफ को पहले ही ई-कैबिनेट एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
फरवरी से पूरी तरह डिजिटल व्यवस्था
सरकार का लक्ष्य फरवरी महीने से कैबिनेट से जुड़ी सभी सूचनाएं और दस्तावेज केवल डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध कराने का है, इससे समय, कागज और संसाधनों की बचत के साथ प्रशासनिक प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होगी.
यह भी पढ़ें : MP News: चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ, CM बोले – जहां अंधेरा, वहां प्रकाश ही सनातन संस्कृति
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









