MP News: बीजेपी ने 3 नए संभाग बनाए, 13 संभागीय प्रभारी नियुक्त किए गए
MP News: मध्य प्रदेश में एमपी बीजेपी संगठन विस्तार में जुट गई है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने तीन नए संभाग बनाते हुए तेरह संभागीय प्रभारी घोषित किए हैं.
तीन नए संभाग बनाए गए
तीन नए संभागों में छिंदवाडा को जबलपुर संभाग से अलग कर बीजेपी ने संगठनात्मक संभाग बनाया है और उज्जैन को मंदसौर से अलग किया गया है, इसके अलावा इंदौर को निमाड़ से अलग कर नया संभाग घोषित किया गया है, बीजेपी संगठन का तर्क है कि, इस निर्णय से कामकाम और निगरानी में आसानी होगी.
13 नेताओं को संभागीय प्रभारी बनाया गया
बीजेपी ने 13 नेताओं को संभागीय प्रभारी बनाया है, उनमें से चार नेता ऐसे हैं, जो बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी नहीं हैं, इन नेताओं को एडजेस्टमेंट के हिसाब से संगठन की जिम्मेदारी देते हुए बैलेंस करने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें : MP News: कफ सिरप बनाने वाली कम्पनियों पर जांच, 5 कम्पनियों पर रोक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










